Last Updated: Wednesday, May 29, 2013, 16:11
इटानगर : ले. जनरल (अवकाश प्राप्त) निर्भय शर्मा को बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के 15वें राज्यपाल की शपथ दिलाई गई। गौहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आदर्श कुमार गोयल ने नए राज्यपाल को शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री नबम टुकी और उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य भी मौजूद थे।
डिफेंस स्टडीज में एमफिल और मिल्रिटी साइंस में मास्टर आफ साइंस शर्मा (65) सेना में 40 साल रहने के बाद 2008 में सेवानिवृत्त हुए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 29, 2013, 16:11