अरुणाचल में भी शुरू होगी बाघों की गिनती - Zee News हिंदी

अरुणाचल में भी शुरू होगी बाघों की गिनती



ईटानगर : राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण इस महीने देश के 37 बाघ आरक्षित क्षेत्रों के साथ ही अरुणाचल प्रदेश के भी दो आरक्षित क्षेत्रों में बाघों की गिनती शुरू करेगा।

 

यह फैसला बाघों की गिनती चार सालों में एक बार करने की जगह हर साल करने की नई नीति के तहत किया गया है। अरुणाचल प्रदेश के वनों के प्रमुख संरक्षक जेएल सिंह ने बताया कि राज्य के नामदाफा और पाक्के स्थित दोनों आरक्षित क्षेत्रों में बाघों की गिनती वैज्ञानिक तरीकों से की जाएगी और इसमें गैर सरकारी संस्थाओं को भी शामिल किया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि एनटीसीए इस काम के लिए सभी जरूरी उपकरण मुहैया कराएगा, जबकि भारतीय वन्यजीव संस्थान इस परियोजना में लगे लोगों को तकनीकी प्रशिक्षण देगा। सिंह ने कहा, ‘पाक्के में सर्वेक्षण के काम में वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड फॉर नेचर-इंडिया (डब्लयूडब्ल्यूएफआई) को शामिल किया जाएगा और नामदाफा में असम की आर्नयक संस्था को लगाया जाएगा।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, November 4, 2011, 11:17

comments powered by Disqus