अरुणाचल हादसे में 14 अब भी लापता - Zee News हिंदी

अरुणाचल हादसे में 14 अब भी लापता

 

इटानगर : अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले में पुल ढहने की शनिवार की घटना में लापता 14 लोगों का अब तक पता नहीं चल सका है। अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि आईटीबीपी, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम घटनास्थल से 20 किलोमीटर आगे तक तलाश कर रही है, लेकिन अब तक कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है।

 

उन्होंने बताया कि पुल ढहने के कारण 49 लोग नदी में गिर गए थे, उनमें से छह की मौत हो गई जबकि 29 को बचा लिया गया। 14 लोग अब भी लापता हैं। प्रदेश सरकार ने घटना की जांच के लिए एक सदस्यीय समिति गठित की है।

 

लोकसभा सदस्य तकम संजय ने अपनी सांसद निधि से मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 1, 2011, 10:33

comments powered by Disqus