Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 15:08

मुम्बई: मुम्बई के आजाद मैदान में 11 अगस्त को भड़की हिंसा के दौरान हुड़दंगियों से निपटने के तौर तरीके के कारण आलोचना झेल रहे शहर के पुलिस आयुक्त अरूप पटनायक का गुरुवार को तबादला कर दिया गया। गृह विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1980 बैच के अधिकारी सत्यपाल सिंह पटनायक उनका स्थान लेंगे।
हिंसा रोकने में पटनायक की कथित विफलता पर शिव सेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) द्वारा आलोचना किए जाने के बाद से ही उनके तबादले की सम्भावना बढ़ गई थी।
राज्य के प्रमुख तीनों विपक्षी दलों ने गृहमंत्री आरआर पाटील पर भी विफलता का आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग की थी।
इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को मुम्बई हिंसा के विरोध में आयोजित एक सभा में भी पटनायक के इस्तीफे की मांग की थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 14:18