अरूणाचल में IPS अधिकारी लापता

अरूणाचल में IPS अधिकारी लापता

इटानगर : अरूणाचल प्रदेश में इटानगर से तवांग जा रहे एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वेस्ट कामेंग जिले के तिप्पी से लापता हो गए।

राज्य पुलिस में विशेष जांच प्रकोष्ठ के पुलिस अधीक्षक एम एस चौहान कल अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ तवांग जा रहे थे। रास्ते में वह दोपहर करीब दो बज कर तीस मिनट पर तिप्पी से लापता हो गए।

चौहान के साथ विशेष जांच प्रकोष्ठ के निरीक्षक मोहन काये और सिपाही विक्रम सिंह थे। चौहान ने काये और सिंह से कहा कि वह उन्हें तिप्पी बाजार में छोड़ दें और पास ही से गुजर रही नदी के पास उनका इंतजार करें जहां वह सब मिल कर दोपहर का भोजन करेंगे।

वेस्ट कामेंग के पुलिस अधीक्षक टी टी लामा ने कहा कि चौहान का तब से कोई पता नहीं है। बहरहाल, उन्होंने उनके अपहरण की आशंका खारिज करते हुए कहा कि जिस जगह पर चौहान गाड़ी से उतरे थे, वह व्यस्ततम इलाका है।

लामा ने कहा ‘हम कल रात से उनकी खोज कर रहे हैं लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।’ इस सिलसिले में भालुकपोंग पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।

गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने चौहान को अरूणाचल प्रदेश में 2008 में हुए करोड़ों रूपये के पीडीएस घोटाले की जांच के लिए विशेष जांच अधिकारी नियुक्त किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 12:54

comments powered by Disqus