Last Updated: Monday, April 15, 2013, 08:36

वड़ोदरा : अर्जेंटीना सरकार का एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल आज गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगा और अनेक क्षेत्रों में सहयोग केमुद्दों तथा निवेश के अवसरों पर चर्चा करेगा।
शिष्टमंडल कानेतृत्व कर रहे अर्जेंटीना के मेंडोजा प्रांत के गवर्नर डॉ फ्रांसिस्कोपेरेज ने कहा, ‘‘हम मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उनसेउच्च शिक्षा, अनुसंधान, खेल जैसे अन्य क्षेत्रों में गुजरात और अर्जेंटीना के बीच साझेदारी की संभावना के बारे में बातचीत करेंगे।’’ प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां महाराज सयाजीराव विश्वविद्यालय के अधिकारियोंसे मुलाकात की।
यह दल राज्य की राजधानी में स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेकसिटी का दौरा भी कर सकता है। गुजरात सरकार ने अर्जेंटीना के प्रतिनिधिमंडल की यात्रा का आयोजन कियाहै और इसका समन्वय महाराज सयाजीराव विश्वविद्यालय का अंतरराष्ट्रीय मामलोंका कार्यालय कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 15, 2013, 08:36