अलग की गईं जुड़वां बहनों ने मनाया पहला जन्मदिन

अलग की गईं जुड़वां बहनों ने मनाया पहला जन्मदिन

बेतुल : सर्जरी कर अलग की गईं जुड़वां बहनें अराधना और स्तुति आज अपना पहला जन्मदिन मना रही हैं । डॉक्टरों ने उन्हें 20 जून को अलग किया था। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन्मदिन समारोह में हिस्सा लेंगे जिसके लिए पधार अस्पताल में व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

हालांकि अस्पताल सूत्रों ने बताया कि इस समारोह में उतनी धूमधाम नहीं होगी क्योंकि अराधना की स्थिति अभी भी नाजुक है और वह वेंटिलेटर पर है।

उन्होंने बताया कि अराधना से अलग की गई स्तुति का स्वास्थ्य ठीक है। उसने मौखिक आहार लेना शुरू कर दिया है। दोनों जुड़वां बहनों को दिन भर की जटिल सर्जरी के बाद अलग किया गया था जिसमें देश विदेश के 34 मेडिकल एक्सपर्ट शामिल हुए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 2, 2012, 18:26

comments powered by Disqus