Last Updated: Tuesday, August 13, 2013, 22:49
किश्तवाड़ : जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ के अल्पसंख्यक व्यापारिक समुदाय ने चेतावनी दी है कि ईद के बाद नगर में भड़के साम्प्रदायिक झड़पों के बाद यदि राज्य सरकार ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कदम नहीं उठाए और उन्हें मुआवजे का भुगतान नहीं किया तो वे क्षेत्र छोड़कर चले जाएंगे।
किश्तवाड़ चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि हम सुरक्षा और लाइसेंसी हथियार चाहते हैं। सरकार गत शुक्रवार को हुई आगजनी में हुए नुकसान की भरपाई करे। आगजनी में कपड़ों की दुकान गंवाने वाले गुप्ता ने आरोप लगाया कि झड़पों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को कुल 80 करोड़ रपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी मांग नहीं मानी तो हम किश्तवाड़ छोड़कर चले जाएंगे। हम ऐसे हमले बार बार झेल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसी झड़पें हमारे लिए नहीं हैं। हमने ऐसे हमले 1993, 1998, 2003 और 2008 में झेले हैं लेकिन वे कम तीव्रता के थे। उन्होंने कहा कि झड़पों में डेढ़ सौ छोटे और बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि लेकिन सरकार केवल कुछ लाख रपये मुआवजे का ही भुगतान करेगी, इतना ही। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 13, 2013, 22:49