Last Updated: Sunday, September 29, 2013, 09:54

हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने कल रात सम्यक आंध्र संयुक्त कार्य समिति से कहा कि केंद्र को पत्र लिखकर आंध्र प्रदेश को अविभाजित रखने की मांग की जाए। उन्होंने कहा कि वह इस खत पर दस्तखत करने वाले पहले व्यक्ति होंगे। पांच दिन पहले जेल से रिहाई के बाद अपने पहले सार्वजनिक भाषण में जगन ने सीमांध्र क्षेत्र के वकीलों से कहा कि राज्य तभी अविभाजित रहेगा जब सभी इसके लिए मिलकर संघर्ष करेंगे।
उन्होंने कहा, केंद्र को पिता की तरह विभाजन की स्थिति में सभी के साथ न्याय करना चाहिए। अगर आप न्याय नहीं कर सकते तो यथास्थिति रखें। जगन ने राज्य के विभाजन के मुद्दे पर कांग्रेस और तेलगूदेशम पार्टी की आलोचना की और आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल को केवल वोटों और सीटों की फिक्र है जबकि मुख्य विपक्षी दल अपना आधार बचाने की कोशिश में है।
उन्होंने आरोप लगाया, दोनों ही दलों में गंभीरता की कमी है। इसलिए वे विभाजन होने दे रहे हैं। उधर पार्टी के नेता के रामकृष्ण ने मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अगर तेलंगाना के निर्माण के फैसले के बाद मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के साथी तत्काल इस्तीफा दे देते तो उनकी कुछ साख होती। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 29, 2013, 09:53