अविश्वास प्रस्ताव के लिए तैयार हैं : शेट्टार

अविश्वास प्रस्ताव के लिए तैयार हैं : शेट्टार

बेलगांव : कांग्रेस की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की खबरों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने आज कहा कि उनकी सरकार इसका सामना करने के लिए तैयार है और सरकार को कोई खतरा नहीं है।

शेट्टार ने विधानसभा का शीतकालीन सत्र आरंभ होने से पहले यहां संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा सरकार अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार है। सरकार स्थिर है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी।’ पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के भाजपा छोड़कर नयी पार्टी गठित करन के एलान के बाद इस तरह की खबरे हैं कि कांग्रेस नेता राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर रहे हैं। येदियुरप्पा ने नौ दिसंबर को हावेरी में कर्नाटक जनता पार्टी के गठन का एलान करेंगे।

फिलहाल शेट्टार सरकार को खतरा दिखाई नहीं पड़ता है क्योंकि येदियुरप्पा ने अपना समर्थन करने वाले मंत्रियों और विधायकों से इस्तीफा नहीं देने के लिए कहा है। एक सवाल के जवाब में शेट्टार ने कहा कि यह दुख की बात है कि येदियुरप्पा ने भाजपा छोड़ दी, लेकिन इससे पार्टी में किसी तरह का असमंजस नहीं है।

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री और भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि येदियुरप्पा ने पार्टी ने छोड़ दी है, लेकिन ज्यादातर विधायक शेट्टार नीत सरकार का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि हावेरी में येदियुरप्पा की रैली में शामिल होने वाले विधायकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य के लोक निर्माण मंत्री सीएम उदासी ने कहा कि येदियुरप्पा ने उन्हें हावेरी रैली के लिए आमंत्रित नहीं किया है और ऐसे में वह इस बारे में बात नहीं करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 5, 2012, 15:26

comments powered by Disqus