अवैध खनन की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की: अखिलेश

अवैध खनन की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की: अखिलेश

अवैध खनन की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की: अखिलेश लखनऊ : अवैध खनन के मुद्दे पर प्रतिपक्षी दलों के हमलों से घिरी उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को यहां दोहराया कि अवैध खनन की जहां भी जब भी कोई जानकारी सामने आने पर सरकार ने सख्त कार्रवाई की है और आगे भी करेगी।

मुख्यमंत्री ने आज यहां एक पुस्तक के विमोचन के लिए आयोजित कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जब भी और जहां से भी अवैध खनन की जानकारी मिली है, सरकार ने सख्त कार्रवाई की है और आगे भी करेगी।

खनन के क्षेत्र में पारदर्शिता लाने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए अखिलेश ने कहा कि खनन के लिए भूमि के पटट्रे आवंटित करने में पारदर्शिता लाने के लिए ई-टेंडरिंग व्यवस्था शुरू की गई है, ताकि सब कुछ नियमानुसार चले। यह कहते हुए कि खनन का काम पर्यावरण विभाग की अनुमति के बिना नहीं हो सकता, मुख्यमयंत्री ने कहा कि जहां भी अवैध खनन की शिकायत मिली है कार्रवाई की गई है और आगे भी की जाएगी।

इस सवाल पर कि क्या कांग्रेस पार्टी खनन के मुद्दे पर उनकी सरकार को घेरना चाहती है, अखिलेश ने जवाब टाल दिया और आगे बढ़ गए। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय की एक त्रिसदस्यीय जांच समिति ने नोएडा में बड़े पैमाने पर अवैध खनन की जानकारी दी थी। नोएडा में अवैध खनन के विरोध में अभियान चलाने के लिए चर्चा में रहीं गौतमबुद्ध नगर (सदर) की उपजिलाधिकारी और 2010 बैच की आइएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल के निलंबन के बाद यह मुद्दा प्रमुखता से चर्चा में रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 12, 2013, 20:33

comments powered by Disqus