Last Updated: Sunday, October 9, 2011, 14:13
पणजी: गोवा में अवैध खनन पर लोक लेखा समिति (पीएसी) की रिपोर्ट के राज्य विधानसभा में पेश किए जाने से इंकार के बाद पीएसी का नेतृत्व करने वाले भाजपा नेता मनोहर पार्रिकर इस घोटाले पर एक और रिपोर्ट लिखना चाहते हैं.
विपक्ष के नेता पार्रिकर ने कहा कि वह इस विवादास्पद मुद्दे पर ‘पार्रिकर लेखा समिति’ रिपोर्ट लिखेंगे.
उन्होंने शनिवार को कहा, ‘‘कांग्रेस विधायकों ने मेरी वास्तविक पीएसी रिपोर्ट को हमेशा ‘पार्रिकर लेखा समिति’ रिपोर्ट कहा है. चूंकि उन्होंने इस रिपोर्ट को विधानसभा में पेश नहीं होने दिया, इसलिए अब मैं अपनी पार्रिकर लेखा समिति रिपोर्ट तैयार करूंगा जो अवैध खनन का पर्दाफाश करेगी.’’
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में अवैध खनन घोटाले से संबंधित दस्तावेजों के साथ विस्तृत जांच होगी.भाजपा नेता ने कहा कि वह आगामी शुक्रवार को इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करेंगे.उन्होंने कहा, ‘‘यह रिपोर्ट पीएसी रिपोर्ट जैसी ही वास्तविक होगी और इसमें उपर्युक्त प्रमाण भी होंगे.’’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 9, 2011, 19:43