Last Updated: Sunday, March 11, 2012, 14:22
मुरैना (एमपी): खनिज माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हमीर सिंह को एक खनिज अधिकारी पर हमला करने तथा अवैध खनन कर निकाले गए पत्थरों से लदी जब्त ट्रैक्टर-ट्राली छीनने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भाजपा जिला उपाध्यक्ष सिंह ने गत 31 जनवरी को खनिज निरीक्षक राजकुमार बरेठा पर हमला किया था तथा उनके एवं जिला खनिज अधिकारी राकेश कनेरिया द्वारा जब्त की गई ट्रैक्टर-ट्राली छीन ली थी।
घटना की पुलिस रिपोर्ट बरेठा ने तभी दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। अब आईपीएस अफसर नरेन्द्र कुमार की कथित खनिज माफिया द्वारा की गई हत्या के बाद सख्त हुई सरकार के निर्देश पर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिले में अवैध उत्खनन को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें अवैध उत्खनन रोकने के उपायों पर चर्चा हुई। प्रशासन ने समूचे चंबल संभाग में अवैध उत्खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश खनिज, वन, पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों को दिए हैं।
दूसरी ओर, जिले की प्रभारी एवं प्रदेश की स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस ने शनिवार को यहां एक बैठक में खनिज, वन, पुलिस एवं राजस्व विभाग के बीच समन्वय की कमी पर कड़ा रूख अपनाते हुए इन सभी अधिकारियों को बैठक करने के निर्देश दिए हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 11, 2012, 19:52