Last Updated: Monday, September 5, 2011, 04:37
ज़ी न्यूज़ ब्यूरो बेल्लारी (बेंगलूरु) : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को कर्नाटक सरकार के पूर्व पर्यटन मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी और उनके भाई को अवैध खनन के मामले में गिरफ्तार कर लिया. बाद में शाम चार बजे दोनों को हैदराबाद स्थित सीबीआई की कोर्ट में पेश किया गया जहां से जनार्दन रेड्डी और श्रीनिवास रेड्डी को अदालत ने 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सीबीआई अदालत के न्यायाधीश ने करीब 90 मिनट तक चली सुनवाई के दौरान रेड्डी और सीबीआई के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
सीबीआई के मुताबिक, जनार्दन रेड्डी के घर छापे के दौरान 1.5 करोड़ नकद जबकि उनके भाई श्रीनिवास रेड्डी के घर 30 किलो से अधिक सोना और 3 करोड़ से अधिक रुपये बरामद किए गए हैं. सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक जनार्दन रेड्डी के घर छापे के दौरान सीबीआई ने उनका निजी हेलीकॉप्टर ‘रुक्मिणी’ भी जब्त किया है. जांच एजेंसी के अधिकारियों ने उनकी पत्नी लक्ष्मी अरुणा से भी पूछताछ की है.
ओबुलापुरम माइनिंग कॉरपोरेशन (ओएमसी) के प्रबंध निदेशक बी वी श्रीनिवास रेड्डी को भी गिरफ्तार किया गया है. इस कॉरपोरेशन के मालिक जनार्दन रेड्डी हैं. सीबीआई की 10 अफसरों की टीम ने सोमवार को तड़के रेड्डी के घर पर छापा मारा और उन्हें किसी अज्ञात जगह पर ले जाकर पूछताछ की जो रिश्ते में जनार्दन के भाई लगते हैं. बताया जा रहा है कि छापे के दौरान सीबीआई को कई अहम सबूत मिले हैं. सूत्रों का कहना है कि डीआईजी पी वी लक्ष्मीनारायण की अगुवाई में जांच एजेंसी की टीम रेड्डी बंधुओं को हैदराबाद ले जा रही है.
कर्नाटक के पूर्व पर्यटन मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी का नाम लोकायुक्त द्वारा 27 जुलाई को अवैध खनन पर सौंपी गई रिपोर्ट में शामिल था. रेड्डी बंधुओं जी. करुणाकर रेड्डी, जी. जनार्दन रेड्डी और जी. सोमशेखर रेड्डी के स्वामित्व वाली ओएमसी की खनन गतिविधियों में अनियमितता के आरोप हैं. ओएमसी सहित लगभग 65 खनन कंपनियां सीबीआई की निगरानी के दायरे में हैं.
मंत्री पद दिए जाने से भाजपा के इंकार और बेल्लारी के रेड्डी बंधुओं को मंत्रिमंडल से बाहर रखे जाने के विरोध में रेड्डी के सहयोगी एवं कर्नाटक के पूर्व मंत्री बी. श्रीरामुलू द्वारा विधानसभा सीट से इस्तीफा दिए जाने के एक दिन बाद जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई की है.
First Published: Tuesday, September 6, 2011, 09:42