अवैध खनन रिश्वत मामले में येदियुरप्पा को समन

अवैध खनन रिश्वत मामले में येदियुरप्पा को समन

अवैध खनन रिश्वत मामले में येदियुरप्पा को समनबेंगलूर: भाजपा के बागी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के लिए परेशानियों का सबब बढाते हुए सीबीआई ने अवैध खनन रिश्वत मामले में बुधवार को उन्हें, उनके परिवार के तीन सदस्यों को समन जारी किए ।

सीबीआई अदालत के न्यायाधीश वेंकट सुदर्शन ने 16 नवंबर को समन जारी करने का आदेश दिया और उन सभी को 10 दिसंबर तक अदालत में पेश होने का निर्देश दिया।

16 अक्तूबर को सीबीआई ने विशेष अदालत में येदियुरप्पा, उनके बेटों बी वाई विजयेंद्र और बी वाई राघवेंद्र, दामाद आरएन सोहन कुमार, पूर्व मंत्री कृष्णया शेट्टी के खिलाफ आधिकारिक पदों के कथित दुरूपयोग और भ्रष्टाचार को लेकर आरोप पत्र दाखिल किया ।

सीबीआई ने बेल्लारी स्थित एक निजी स्टील कंपनी के सीईओ और वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शिमोगा स्थित एक ट्रस्ट और बेल्लारी स्थिति पांच कंपनियों के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल किया । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 21, 2012, 20:57

comments powered by Disqus