अवैध खनन : शाह आयोग की रिपोर्ट जल्द - Zee News हिंदी

अवैध खनन : शाह आयोग की रिपोर्ट जल्द

पणजी : न्यायमूर्ति एम बी शाह आयोग ने शनिवार को कहा कि गोवा में अवैध खनन पर वह अगले 45 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंप देगा.

न्यायमूर्ति शाह ने इस मुद्दे पर लोगों से बातचीत के बाद कहा, ‘लौह अयस्क के अवैध खनन पर केंद्र को अगले 45 दिन में रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.’ उन्होंने कहा कि रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया बेकार नहीं जायेगी. संसद के सामने कई अनुशंसाएं रखी जाएंगी. अगर मानवाधिकारों या मौलिक अधिकारों का उल्लंघन पाया जाता है, तो उच्चतम न्यायालय हस्तक्षेप कर सकता है.

गोवा में अवैध खनन की जांच के लिए केंद्र की ओर से नियुक्त इस आयोग ने इसी सप्ताह अपनी जांच शुरू की है.

First Published: Saturday, September 17, 2011, 23:32

comments powered by Disqus