अवैध रूप से रह रहे 15 बांग्लादेशी गिरफ्तार

अवैध रूप से रह रहे 15 बांग्लादेशी गिरफ्तार

फरीदाबाद : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में पुलिस ने बिना पासपोर्ट अवैध रुप से रह रहे 15 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव मुजैरी के समीप आगरा कैनाल के पास 15 बांग्लादेशी बिना पहचान पत्र के अवैध रुप से रह रहे हैं ।

पुलिस ने सूचना प्राप्त होते ही छापामारी कर नूरुजा, शालीमार, रिपुन, लाल मियां, शाहिद, ईखदेश, रविशेख, बाबूखान, आलमगीर, अब्दुल रज्जाक, नाजमौल, बीपलाब, मीलान, बाबुल और तुहिन (सभी बांग्लादेश निवासी) को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 4, 2012, 16:20

comments powered by Disqus