अवैध हथियारों की आपूर्ति में दो लोग गिरफ्तार

अवैध हथियारों की आपूर्ति में दो लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने विभिन्न लोगों को हथियार और गोला बारूद की आपूर्ति करने वाले एक गिरोह के कथित नेता सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से हथियार एवं कारतूस बरामद किये हैं।

गाजियाबाद के डासना निवासी सौरभ (24) और दिल्ली के जगतपुरी निवासी विनय पवार (23) को कल पूर्वी दिल्ली के कड़कड़ी मोड़ से गिरफ्तार किया गया। वहां वे लोग एक गैंगेस्टर से हथियारों की खेप लेने गए थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम ने गिरोह और इसके सदस्यों के पूर्वी दिल्ली आने के बारे में मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक जाल बिछाया। उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से नौ एमएम कारबाइन का एक मशीन गन, आठ पिस्तौल, एक रिवाल्वर और 38 कारतूस बरामद किये गए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 24, 2013, 20:35

comments powered by Disqus