अवैध हथियारों के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

अवैध हथियारों के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिला स्थित बरियारपुर रेलवे स्टेशन से पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उससे अवैध पिस्तौलें बरामद की हैं। पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर संदेहास्पद स्थिति में मौजूद एक महिला को रोका और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से चार अवैध पिस्तौलें और 20 गोलियां बरामद की गईं।

मुंगेर के रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान मुंगेर की ही रहने वाली नूरजहां परवीन के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त महिला हथियार लेकर पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जा रही थी। पुलिस फिलहाल नूरजहां से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान उसने बताया है कि उसका पति भी हथियार तस्करी के मामले में नागालैंड की एक जेल में बंद है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 21, 2013, 12:45

comments powered by Disqus