अशरफ के दौरे के विरोध में किया प्रदर्शन

अशरफ के दौरे के विरोध में किया प्रदर्शन

अशरफ के दौरे के विरोध में किया प्रदर्शनअजमेर : पाकिस्तानी सेना द्वारा हाल ही में भारतीय सैनिकों को मार डालने और उनका सिर कलम कर देने की घटना के विरोध में, स्थानीय वकील और अजमेर दरगाह मार्केट एसोसिएशन आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं।

एक दिन पहले ही अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान जैनुल आबदीन अली खान ने कहा था कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के दौरे का बहिष्कार करेंगे। दरगाह मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोधा टेकचंदानी ने कहा कि सुरक्षा संबंधी कारणों की वजह से अतिविशिष्ट हस्तियों के दौरे के समय बाजार बंद रहता है लेकिन इस बार हम जिला प्रशासन द्वारा तय समय से पहले, अपनी मर्जी से दुकानें बंद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के दौरे के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए है। अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान जैनुल आबदीन अली खान ने कल कहा था कि वह पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सैनिकों को मार डालने और उनका सिर कलम करने की हालिया घटना के विरोध में अशरफ के दौरे का बहिष्कार करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 9, 2013, 12:21

comments powered by Disqus