अश्लील फोटो दिखाकर दो साल तक किया दुष्कर्म

अश्लील फोटो दिखाकर दो साल तक किया दुष्कर्म

जयपुर : जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक महिला ने एक व्यक्ति पर उसकी अश्लील फोटो दिखाकर दो साल से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों ने तीस वर्षीया पीडिता की ओर से दर्ज की गई शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी तेज राम ने उसको बेहोशी की दवा पिला कर उसकी अश्लील फोटो खीच ली और फिर उसे डराकर दो साल से उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।

आरोपी ने बात जाहिर करने पर उसके पति की हत्या करने की धमकी दी थी। सूत्रों के अनुसार पुलिस आरोपी तेजराम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 384 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 14, 2012, 12:18

comments powered by Disqus