असफलता छिपाने को विधायकों को धमकी दे रहे अखिलेश: उमा भारती

असफलता छिपाने को विधायकों को धमकी दे रहे अखिलेश: उमा भारती

असफलता छिपाने को विधायकों को धमकी दे रहे अखिलेश: उमा भारती  वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने आरोप लगाया है कि उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुजफ्फरनगर की घटनाओं में अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए भाजपा के विधायकों को धमकी दे रहे हैं।

गंगा समग्र अभियान के तहत आयोजित एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए वाराणसी आईं उमा ने स्थानीय सर्किट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि हमने कल ही विधानसभा में सहयोग की बात की, लेकिन वह धमका कर हमें शांत कराने लगे। भाजपा के विधायक गिरफ्तारी से बचना नहीं चाहते। हम विधानसभा के अधिवेशन में भाग लेने गये। वहां से निकलकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे।

यूपी विधानसभा की सदस्य उमा ने कहा कि अखिलेश सरकार अपनी नाकामी छिपाने, अपने मंत्री और नेताओं को बचाने के लिए भाजपा पर ठीकरा फोड़ रही है। न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में साबित हो गया है कि दंगा किसने कराया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने कोई सीडी नहीं बांटी। सरकार चाहे तो इसकी जांच करा ले। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 20, 2013, 09:37

comments powered by Disqus