Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 23:44

गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने नौ जून को एक लड़की के साथ हुई प्रताड़ना के मामले में असम के समाज की कथित ‘नकारात्मक छवि’ पेश करने के लिए आज राष्ट्रीय मीडिया के एक धड़े की आलोचना की।
गोगोई ने आज पत्रकारों से कहा, मैं दुखी एवं नाखुश हूं और यह बेहद निंदनीय है। मीडिया (राष्ट्रीय) ने महिलाओं के यहां सुरक्षित नहीं होने की तस्वीर पेश कर असम के समाज की नकारात्मक छवि पेश करने की कोशिश की।
उन्होंने विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन खत्म होने के बाद कहा, इसी के कारण पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोग अलग-थलग महसूस करते हैं। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस जघन्य अपराध के लिए असम का पूरा समाज जिम्मेदार नहीं है।
सरकार दोषियों को पकड़ने के लिए दृढ़ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अपराध में शामिल लोगों में जिन 14 की पहचान हुई है, उनमें से 12 को गिरफ्तार किया जा चुका है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 23:44