असम के धुबरी में तनाव बढ़ा, 14 गिरफ्तार

असम के धुबरी में तनाव बढ़ा, 14 गिरफ्तार

धुबरी : असम के धुबरी में धर्मस्थल अपवित्र किए जाने के बाद फैली हिंसा में कथित संलिप्तता को लेकर आज कुल 14 लोग गिरफ्तार किए गए। जिला प्रशासन ने धुबरी थाना क्षेत्र में कल तीन घंटे के लिए रात का कर्फ्यू बढ़ाया था जिसे आज उसने पूरे दिन भर के लिए अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया। प्रशासन ने शुक्रवार की घटना के बाद तनाव फैले के संदर्भ में यह कदम उठाया।

पुलिस ने कहा कि धुबरी में विभिन्न स्थानों से 14 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। धर्मस्थल अपवित्र किए जाने के बाद जोगमाया घाट और इंदिरा गांधी रोड इलाकों में कल दो समूहों के बीच दो दौर के संघर्ष हुए और एक व्यक्ति की मौत हो गई थी एवं चार अन्य घायल हुए थे। पुलिस ने जोगमाया घाट पर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए गोलियां चलायी थीं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 9, 2012, 23:20

comments powered by Disqus