Last Updated: Thursday, October 3, 2013, 19:10
गुवाहाटी: असम के बारपेटा जिले में गुरुवार को इस वर्ष की सबसे भयंकर सड़क दुर्घटना हुई। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो छोटे यात्री वाहनों में टक्कर मार दी, जिससे 31 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। भिड़ंत के चलते दोनों दोनों यात्री वाहनों ने कई पलटियां खाईं, जिसमें 28 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तीन अन्य लोगों ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में 12 बच्चे, आठ औरतें व दोनों वाहनों के ड्राइवर शामिल हैं। दुर्घटना राजधानी गुवाहाटी से 150 किलोमीटर दूर स्थित बारपेटा के दहलापरा में तड़के 4:30 बजे घटित हुई।16 घायल लोगों का गुवाहाटी, बारपेटा, बोंगाईगांव के अस्पतालों में उपचार चल रहा है। उनमें से पांच लोगों की हालत नाजुक है।
पुलिस के मुताबिक, हादसे के शिकार ज्यादातर लोग धुबरी जिले के रहने वाले हैं और ईंट भट्ठों में काम करते थे। ये लोग गुवाहाटी से 60 किलोमीटर पश्चिम में रंगिया जाने के लिए निकले थे। असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और सभी पीड़ितों के परिजनों को एक लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री गोगोई घायलों से मिलने बारपेटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को तेज गति से वाहन चलाने वालों तथा यात्रियों व माल की ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों से सख्ती से निबटने के निर्देश दिए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 3, 2013, 10:22