असम के सिलचर में लड़की के साथ गैंगरेप

असम के सिलचर में लड़की के साथ गैंगरेप

सिलचर : गुवाहाटी के एक बार के बाहर एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद अब सिलचर में एक दुखद घटना सामने आयी है जहां एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया।

सिलचर महिला कालेज की पहले वर्ष की स्नातक छात्रा 11 अगस्त की रात अपने हास्टल से ट्यूशन के लिये जा रही थी कि चार लोगों ने उसे जबरन कार में खींच लिया ।

चारों उसे कुम्भीग्राम हवाईअड्डे के पास एक सुनसान जगह ले गये और कथित तौर पर उसका बलात्कार किया ।
गुवाहाटी के उजान बाजार इलाके में रहने वाली लडकी ने कल सिलचर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जिसमें एक वकील दिब्येन्दु ज्योति कोनवार सहित चार लोगों पर बलात्कार का आरोप लगाया गया है ।

अभियुक्तों ने छात्रा को धमकाया कि उसे खुलासा करने के परिणाम भुगतने होंगे लेकिन मां और बहन का समर्थन पाने पर उसने प्राथमिकी दर्ज करायी । पुलिस ने दोषियों की तलाश शुरू कर दी है । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 15, 2012, 12:10

comments powered by Disqus