असम: कोकराझार में फिर भड़की हिंसा, नौ लोग जख्मी

असम: कोकराझार में फिर भड़की हिंसा, नौ लोग जख्मी

असम: कोकराझार में फिर भड़की हिंसा, नौ लोग जख्मी
कोकराझार : असम के कोकराझार में भड़की ताजा हिंसा में गुरुवार को कम से कम नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जबकि हिंसा बढ़कर कामरूप (ग्रामीण) तक फैल गई जहां से आगजनी और पुलिस की ओर से गोलीबारी किए जाने की सूचना है।

पुलिस के मुताबिक, ‘दोपहर करीब 12:30 बजे कुछ शरारती तत्वों ने एक अल्पसंख्यक परिवार के सदस्यों को लेकर जा रहे ऑटो रिक्शा पर तेजाब फेंका। कोकराझार के गोसाईगांव नगर में हुई इस घटना में नौ यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही नगर में हालात तनावपूर्ण हैं। जख्मी हुए लोगों को इलाज के लिए धुबरी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रात को नौ बजे के बाद कर्फ्यू लगाया जाना जारी है जबकि दिन में लगाए जाने वाले कर्फ्यू में ढील दी गई।

First Published: Thursday, August 16, 2012, 22:24

comments powered by Disqus