असम: ताजा हिंसा में दो मजदूरों की मौत

असम: ताजा हिंसा में दो मजदूरों की मौत


गुवाहाटी : असम के दंगा प्रभावित निचले हिस्से में ताजा हिंसा में दो मजदूरों की जान चली गई जबकि एक अन्य घायल हो गया जिससे राज्य में दंगे में मरने वालों की संख्या 80 तक पहुंच गई है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि धुबरी जिले के बांग्लाडोबा में ईंट की भट्टी पर काम कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय के मजदूरों पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं जिससे दो की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। स्थिति में सुधार होने पर कफ्र्यू में ढ़ील दिये जाने के दौरान यह हमला हुआ।

धुबरी के उपायुक्त कुमुद चंद्र कलिता और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घायल मजदूर को धुबरी में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धुबरी, कोकराझार और चिरांग जिलों में अब भी रात का कर्फ्यू जारी है। असम की हिंसा के फलस्वरूप में अन्य राज्यों से (प्रतिहिंसा के) डर से बड़ी संख्या में पूर्वोत्तर के लोगों का पलायन हुआ है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसी बीच कोकराझार तथा चिरांग जिलों में 8,186 लोग शरणार्थी शिविरों से अपने घर चले गए। हालांकि धुबरी ओर बोंगईगांव में लोग अब भी अस्थायी शिविरों में टिके हुए हैं। सूत्रों ने बातया कि कोकराझार जिले में 7498 लोग तथा चिरांग जिले में 688 लेाग शरणार्थी शिविरों से अपने अपने घर चले गए। फिलहाल इन चार जिलों में 2,56,891 लोग 223 शरणार्थी शिविरों में हैं। इन जिलों पर जातीय हिंसा की गहरी मार पड़ी थी और 78 लोगों की जान चली गई थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 22, 2012, 21:20

comments powered by Disqus