Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 09:06
गुवाहाटी: असम में तिनसुकिया जिले के एक दूर-दराज के गांव में हुई एक मुठभेड़ में चार संदिग्ध माओवादियों की मौत हो गयी जबकि पुलिस का एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया।
देवपानी बोरगोरा गांव में माओवादियों की एक टोली के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस इलाके में एक तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान हुई मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए और एक पुलिस कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि इस इलाके में तलाशी अभियान जारी है और यहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। घायल कांस्टेबल की पहचान अचिंता दास के तौर पर की गयी है और उसे इलाज के लिए डिब्रूगढ़ के असम कॉलेज अस्पताल लाया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 14:40