Last Updated: Friday, April 20, 2012, 09:40
गुवाहाटी : असम के कार्बी आंगलांग जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार तड़के एक अभियान के तहत उग्रवादी संगठन, कार्बी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर्स (केपीएलटी) के एक शीर्ष नेता सहित पांच कार्यकर्ताओं को मार गिराया और दो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि मारे गए एक आतंकवादी की पहचान केपीएलटी के महासचिव निर्लिप इंघयी के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि यह अभियान निकट अतीत में केपीएलटी के आतंकवादियों के खिलाफ एक सबसे बड़ी सफलता है।
यह अभियान जिले की चोखिहाली पुलिस चौकी के तहत आने वाले बोरपुंग गांव में चलाया गया। यह स्थान गुवाहाटी से लगभग 300 किलोमीटर पर स्थित है। सुरक्षा बलों ने मारे गए आतंकवादियों के पास से दो एके-56 राइफल, दो कार्बाइन, दो पिस्तौल, गोले-बारूद, एक रेडियो सेट और एक वायरलेस सेट बरामद किए हैं।
कार्बी आंगलांग जिले के पुलिस अधीक्षक बी.बी. चेत्री ने कहा कि यह अभियान पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के विशिष्ट कोब्रा बल के कमांडो ने संयुक्त रूप से चलाया। चेत्री ने कहा, हमें खास सूचना मिली कि केपीएलटी के कुछ कार्यकर्ता जिले में दो घरों में पनाह लिए हुए हैं। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया लेकिन आतंकवादियों ने खतरे की आशंका समझकर गोलीबारी शुरू कर दी। हमें भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी और इस मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए और दो को गिरफ्तार कर लिया गया।
केपीएलटी के ये आतंकवादी जिले में अपहरण एवं फिरौती वसूलने के कई मामलों में लिप्त रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 20, 2012, 15:10