Last Updated: Wednesday, July 24, 2013, 09:22
गुवाहाटी: असम के लखीमपुर कस्बे में मंगलवार रात संदिग्ध उग्रवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि उग्रवादियों ने आधे घंटे के अंदर जेल रोड, कोर्ट रोड और चौलधुवा इलाके में तीन ग्रेनेड फेंके। जेल रोड एवं कोर्ट रोड में फेंके गए ग्रेनेडों में विस्फोट हो गया जबकि चौलधुवा वाले ग्रेनेड को ढूंढ कर निष्क्रिय कर दिया गया।
हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है। पुलिस संदिग्ध हमलावर उग्रवादियों की तलाश कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 24, 2013, 09:22