Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 14:49

गुवाहाटी: निचले असम के जिलों में हिंसा की ताजा घटना में चार और लोगों की मौत हो गयी है जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने आज कोकराझार-धुबरी सीमा पर बेलटोली में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 को बाधित कर दिया।
चार और लोगों के मारे जाने के साथ ही असम में जारी जातीय हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 65 हो गयी है।
बुरी तरह प्रभावित कोकराझार जिले में कल देर रात रानीबुली गांव में लोगों के एक समूह पर कुछ लोगों द्वारा की गयी गोलीबारी में तीन व्यक्ति मारे गये और दो अन्य घायल हो गये । दो घायलों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कथित तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले इन तीन व्यक्तियों के मारे जाने पर 500 लोगों के एक समूह ने बेलटोली में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 को बंद कर दिया।
कोकराझार जिले में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा हुआ है जबकि इसके पड़ोसी चिरांग जिले में भी चौबीस घंटे का कर्फ्यू जारी है। यहां आज सुबह एक और शव बरामद किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 7, 2012, 14:49