Last Updated: Wednesday, June 19, 2013, 21:09
तेजुपर (असम): असम में महिलाओं से बलात्कार करने के लिए कुछ नग्न पुरूषों के घूमने की अफवाह ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है और इसी के चलते शोणितपुर जिले में बालीशिहा गांव के लोगों ने तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी ।
पुलिस ने बताया कि बीहागुड़ी पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बालीशिहा के लोग सशस्त्र होकर पहरा दे रहे थे । उन्होंने बुधवार तड़के ‘नग्न पुरूष’ होने के संदेह में एक वाहन को रोका जिसमें तीन लोग सवार थे । यह उल्लेख करते हुए कि वाहन में सवार लोगों ने पहले से हमला किया, सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों की जवाबी कार्रवाई में तीनों लोग मारे गए ।
शोणितपुर के पुलिस अधीक्षक अरबिन्द कालिता ने बताया कि तीनों मृतक ढेकियाजुली के आशुतोष दास और मोहम्मद जलील तथा रांगपाड़ा निवासी प्रबीन भावल वांछित अपराधी थे जो कार चोरी और कारों से ईंधन चुराने जैसी गतिविधियों में संलिप्त थे ।
तेजपुर क्षेत्र में ‘नग्न पुरूषों की अफवाह ने लोगों में भय पैदा कर रखा है और वे महिलाओं की रक्षा के लिए घातक हथियारों के साथ गांवों में पहरा दे रहे हैं । अफवाह से पैदा हुई स्थिति के चलते जिला उपायुक्त तपन चंद्र सरमा ने आज लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर विश्वास नहीं करें और गांवों में घातक हथियारों के साथ पहरा नहीं दें । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 19, 2013, 21:09