Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 15:44
गुवाहाटी : असम के हिंसाग्रस्त जिले कोकराझार में दोबारा से हिंसक घटनाओं के मामले सामने आए हैं जबकि अखिल असम अल्पसंख्यक छात्र संघ द्वारा आहूत बुलाए गए राज्यव्यापी बंद के कारण आज असम में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। कुछ अज्ञात लोगों ने कल रात फकीराग्राम स्थित पकरीतला गांव और सालाकाती स्थित चौखाटी गांव में सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी की । उन्होंने ग्रेनेड से हमले किये और कई घरों को जला दिया।
हिंसा की घटनाओं के बाद बीटीएडी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कोकराझार, चिरांग और धुबरी में कर्फ्यू जारी है। 12 घंटे के बंद के आह्वान के दौरान हुई हिंसक घटनाओं के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। बोडोलैंड टैरिटोरियल काउंसिल को भंग करने और उसके प्रमुख हग्रामा मोहिलरी को गिरफ्तार करने की मांग पर यह बंद आहूत किया गया । बंद समर्थकों ने बोंगईगांव जिले के जोघीघोपा में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम कर दिया जिन्हें तितर बितर करने के बाद पुलिस ने गोलियां चलाइ जिसमें तीन बंद समर्थक घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 15:44