Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 20:49

गुवाहाटी: ब्रह्मपुत्र और बराक घाटी के जलमग्न होने से असम में मंगलवार को बाढ की स्थिति और भयावह हो गयी, जबकि बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 125 तक पहुंच गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ साल में बाढ़ से करीब 24 लाख लोग प्रभावित हुये हैं। बाढ़ से करीब 4,540 गांव डूब गये है, जबकि अभी तक करीब 9.5 लाख हेक्टेयर भूमि जलमग्न हो चुकी है। इसके अलावा राज्य में बाढ़ से प्रभावित कुल 27 जिलों की नदियों का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से उपर बना हुआ है।
यूनेस्को की विश्व धरोहर काजीरंगा नेशनल पार्क में भी करीब 595 जानवरों की मृत्यु हो चुकी है। इस साल की बाढ़ में कृषि की जमीन बहुत अधिक मात्रा में प्रभावित हुयी है और अभी भी करीब 2.55 लाख हेक्टेयर भूमि जलमग्न है।
इसके अलावा करीब 2,847 स्थानों का सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है। जबकि रेलवे की कई पटरियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। हालांकि लंबडिंग-बदरपुर रेलवे संभाग के बीच के यातायात को दुरुस्त कर लिया गया है।
सू़त्रों ने बताया कि बाढ़ से करीब पांच लाख लोग प्रभावित हुये हैं और उन्होंने 630 राहत शिविरों में शरण ले रखी है। प्रसाशन की ओर से हताहतो को राहत देने के लिए करीब 150 चिकित्सकीय दलों को तैनात किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 20:49