Last Updated: Monday, November 21, 2011, 14:26
गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने सोमवार को कहा कि आईआईटी की तर्ज पर राज्य में गुवाहाटी के पास मिर्जा में एक भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईआईटी स्थापित किया जाएगा।
गोगोई ने संवाददाताओं से कहा कि यह परियोजना सार्वजनिक निजी भागीदारी वाली है, जिसमें केंद्र सरकार और असम सरकार तथा प्रमुख उद्योग साझेदार के रूप में हैं। उन्होंने बताया कि देश भर में 20 नए आईआईआईटी स्थापित किए जाने के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के फैसले के तहत यह संस्थान स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हैदराबाद, बेंगलूर, गांधी और दिल्ली में मौजूद चार संस्थान अंतरराष्ट्रीय मानक के हैं। गोगोई ने कहा कि इस संस्थान में सूचना प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान के क्षेत्र में शोध के लिए विश्वस्तीय बुनियादी ढांचा होगा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 21, 2011, 19:57