Last Updated: Sunday, November 13, 2011, 13:38

रांगिया (असम) : असम के बक्सा जिले में रविवार को सेना के अप्रयुक्त विस्फोट सामग्री में दुर्घटनावश विस्फोट होने से सात वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि बच्चों ने स्थानीय बाजार में बेचने के लिए अप्रयुक्त विस्फोटक को सेना की सुकांजुली फायरिंग रेंज से एकत्र किया था। उन्हीं में से एक में विस्फोट हो गया।
उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 13, 2011, 19:08