Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 15:19
गुवाहाटी: असम के गोपालपारा जिले में हुये एक आई ई डी धमाके में एक जवान शहीद हो गया और छह अन्य घायल हो गये। सेना के अनुसार, सुबह 10.20 बजे नरनारायण सेतु से डेढ़ किलामीटर दूरी से जब सेना का काफिला गुजर रहा था तभी वहां धमाका हुआ।
धमाके से काफिले में शामिल एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। घायल जवानों को गुवाहाटी के बशिष्ट सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। असम में जातीय हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम और भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी इन दिनों असम के दौरे पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 15:19