असम में शक्तिशाली आईईडी बरामद - Zee News हिंदी

असम में शक्तिशाली आईईडी बरामद

गोलपाड़ा (असम) : सुरक्षा जवानों ने जिले में एक वाहन से लगभग 10 किग्रा से भी ज्यादा वजनी शक्तिशाली आईईडी बरामद किया है।

 

अधिकारियों ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान सेना के जवानों ने असम-मेघालय सीमा के पास कुकुरकाता इलाके में एक लावारिस वाहन में एक बैग से यह आईईडी बरामद किया।

 

बम विशेषज्ञों ने घटना स्थल पर पहुंच आईईडी को निष्क्रिय किया। पुलिस को संदेह है कि गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी के उग्रवादी इस आईईडी को असम से मेघालय ले जा रहे थे।

First Published: Friday, October 14, 2011, 20:41

comments powered by Disqus