'असम में सक्रिय हैं 150 माओवादी' - Zee News हिंदी

'असम में सक्रिय हैं 150 माओवादी'

 

गुवाहाटी : असम पुलिस ने राज्य में 74 माओवादी कैडर की पहचान की है और माना जा रहा है इनमें से कई पहले उल्फा के लिए काम करते थे। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जयंत नारायण चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि हालांकि 74 माओवादी कैडर की पहचान सुनिश्चत की है लेकिन इनकी वास्तविक संख्या 100-150 के बीच हो सकती है।

 

चौधरी ने कहा कि माओवादियों के लिए ‘विचारधारा’ प्रेरक कारक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह विचारधारा का एक सवाल नहीं है। हमने पहले जिन कुछ माओवादियों को पकड़ा है उनका माओवादी विचारधारा से कोई लेना देना नहीं है। यहां तक कि उनमें से कई पहले उल्फा से जुड़े रह चुके हैं। डीजीपी ने कहा कि ऊपरी असम के जिलों में जहां पर लगभग 21 थाने हैं, वहां माओवादी कैडर अधिक सक्रिय है।

 

पुलिस ने नौ मई को अरुणाचल प्रदेश सीमा के निकट तिनसुकिया जिले में चार माओवादियों को ढ़ेर कर दिया था जो राज्य में पहली बड़ी घटना है। मारे गए लोगों में एक सिद्धार्थ बुरगोहैन भी शामिल था जो एक स्थानीय छात्र ईकाई असम स्टूडेंट यूथ आर्गनाइजेशन (एएसवाईओ) का पूर्व सदस्‍य था।

(एजेंसी)

First Published: Friday, May 11, 2012, 14:44

comments powered by Disqus