असम में हिंसा जारी, 21 की मौत, शूट-एट-साइट का आदेश

असम में हिंसा जारी, 21 की मौत, शूट-एट-साइट का आदेश

असम में हिंसा जारी, 21 की मौत, शूट-एट-साइट का आदेशज़ी न्यूज ब्यूरो

गुवाहाटी: असम में जारी हिंसा को देखते हुए कोकराझार जिले में देखते ही गोली मारने के निर्देश दिए गए है। शांति बहाली के लिए प्रशासन ने देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए हैं। कोकराझाड़ में तो स्थिति बेकाबू हो गई है। सोमवार को पुलिस ने वहां से चार शव बरामद किए। इसके बाद मृतकों की संख्या 21 हो गई है।

असम के कोकराझाड़ जिले में शुक्रवार को शुरू हुई हिंसा की आग चिरांग से धुबड़ी जिले तक पहुंच गई है। वहां हजारों लोग अपना घर छोड़कर भाग गए हैं।

हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में क‌र्फ्यू लगा दिया है। शांति स्थापित करने के लिए सेना ने फ्लैग मार्च भी किया।
हर तरफ से आगजनी और गोलीबारी की खबरें आ रही हैं। असुरक्षा के चलते लोग घर-गांव छोड़कर भाग रहे हैं। करीब 50 हजार लोग शरणार्थी शिविरों में चले गए हैं।

हिंसा की वजह से रेल सेवा पूरी तरह बाधित हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी एक्सप्रेस को रोक दी। उसे किसी तरह भेजा गया, लेकिन उसके बाद एक भी ट्रेन न तो आई और न ही गई। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि हालात सामान्य होने पर रेल यातायात बहाल हो पाएगा।

मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने शाम को एक उच्चस्तरीय बैठक में स्थिति का जायजा लिया और गृह विभाग के प्रधान सचिव व पुलिस महानिदेशक को कोकराझाड़ जाने का निर्देश दिया। विधानसभा की तरफ से एक सर्वदलीय टीम बुधवार को कोकराझाड़ का दौरा करेगी।

First Published: Tuesday, July 24, 2012, 12:35

comments powered by Disqus