Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 12:13

गुवाहाटी : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी असम के हिंसाग्रस्त जिले कोकराझार में स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को यहां पहुंचे। प्रधानमंत्री व सोनिया गुवाहाटी पहुंचने के तुरंत बाद कोकराझार के लिए रवाना हो गए।
अधिकारियों के मुताबिक असम के बोडो इलाकों में सप्ताह भर चली हिंसा में 45 लोग मारे गए और करीब 2.5 लाख लोग बेघर हो गए।
मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, राज्यपाल जे.बी. पटनायक व असम प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता भी प्रधानमंत्री व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया के साथ कोकराझार के दौरे पर पहुंचे हैं। उन्हें तीन हेलीकॉप्टर्स के जरिए हिंसाग्रस्त जिले में पहुंचाया गया।
सिंह व सोनिया दिल्ली से यहां गुवाहाटी के नजदीक लोकप्रिय गोपीनाथ बोरडोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे।
प्रधानमंत्री व सोनिया कोकराझार में उन शिविरों का दौरा करेंगे, जहां बीते दिनों की जातीय हिंसा से प्रभावित लोग रह रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 12:13