Last Updated: Friday, July 6, 2012, 14:00
गुवाहाटी : असम में कांग्रेस के एक विधायक ने अपनी पार्टी की विधायक रूमी नाथ के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई है। रूमी नाथ पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने दूसरे पति के साथ अवैध रूप से उनके आवास में घुसकर वहां आए आगंतुकों की पिटाई की।
दरअसल, दंपती को यह संदेह था कि पिछले हफ्ते उन पर हुए हमले में ये लोग शामिल थे। पुलिस ने बताया कि उत्तर करीमंगज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कामख्या पुरकायस्थ ने आज दिसपुर पुलिस थाने में एक शिकायत फैक्स के जरिए भेजी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। पुरकायस्थ ने आरोप लगाया है कि रूमी अपने दूसरे पति जैकी जकीर और दो अन्य लोगों के साथ कल देर रात जबरन उनके :पुरकायस्थ के: दिसपुर स्थित आधिकारिक आवास में घुस गईं तथा वहां आये चार आगंतुकों और एक अन्य व्यक्ति की पिटाई की। हालांकि, पुरकायस्थ घटना के दौरान वहां मौजूद नहीं थे क्योंकि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में थे।
उन्होंने आरोप लगाया है कि रूमी ने उनके आगंतुकों पर इस संदेह को लेकर हमला किया कि ये लोग पिछले हफ्ते करीमगंज में उन पर (रूमी) एवं उनके पति पर हुए हमले में शामिल थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच जारी है। रूमी बराक घाटी के बोरखोला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उन्होंने अपने पहले पति से तलाक लिए बगैर जकीर के साथ शादी की घोषणा कर लोगों को आक्रोशित कर दिया था। गौरतलब है कि 29 जून की रात करीमगंज में रूमी और जकीर की भीड़ ने पिटाई की थी और उन्हें घायल कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 6, 2012, 14:00