Last Updated: Wednesday, October 3, 2012, 16:07
गुवाहाटी/तेजपुर : असम और पूर्वोत्तर के कुछ अन्य भागों में बुधवार को कम तीव्रता के कई भूकंप आए। मौसम विभाग के कार्यालय के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 5.1 थी।
मध्यरात्रि 12.07 बजे से 12.10 के बीच असम, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड और मेघालय में तीन भूकंप आए तो लोग जाग गए और अपनी सुरक्षा के लिए जल्दबाजी में बाहर की ओर भागे।
इसी क्षेत्र में एक और भूकंप सुबह सात बजकर 39 मिनट पर आया। मौसम विभाग के अनुसार, इन कंपनों का केंद्र केंद्रीय असम के सोनितपुर जिले में स्थित रंगपारा में 35 किलोमीटर की गहराई पर था।
अभी तक किसी के मरने, घायल होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं आई है लेकिन सोनितपुर की कुछ इमारतों में भूकंप की वजह से दरारें आने की अनाधिकारिक खबरें आई हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 3, 2012, 16:07