असम हिंसा के पीछे विदेशी हाथ : तरुण गोगोई

असम हिंसा के पीछे विदेशी हाथ : तरुण गोगोई

असम हिंसा के पीछे विदेशी हाथ : तरुण गोगोईगुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा है कि राज्य में हाल ही में हुई हिंसा के पीछे विदेशी हाथ होने की उनकी आशंका की ‘पुष्टि’ हो गई है।

गोगोई ने राजधानी गुवाहाटी में कहा, ‘मैंने शुरू से ही राज्य में हुई हिंसा के पीछे विदेशी हाथ होने की तरफ इशारा किया था।’ उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तानी तत्वों के शामिल होने संबंधी गृह मंत्रालय की हाल की रिपोर्ट ने इसकी पुष्टि की दी है।’ उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा मुद्दा है और केंद्र के शामिल हुये बगैर राज्य सरकार इससे अकेले नहीं निपट सकती। मुख्यमंत्री ने केंद्र से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 19, 2012, 08:50

comments powered by Disqus