असम हिंसा मामले में सत्तारूढ़ बीपीएफ का विधायक गिरफ्तार

असम हिंसा मामले में सत्तारूढ़ बीपीएफ का विधायक गिरफ्तार

असम हिंसा मामले में सत्तारूढ़ बीपीएफ का विधायक गिरफ्तारगुवाहाटी: राज्य में हुयी हाल की हिंसा में कथित तौर पर संलिप्तता के आरोप में असम में सत्तारूढ़ कांग्रेस की सहयोगी पार्टी बोडोलैंड पीपुल्स फंट्र के एक विधायक को आधी रात के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

कोकराझार विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप ब्रहमा उर्फ गारा को कोकराझार शहर के निकट डोटोमा में उनके घर से रात लगभग एक बजे गिरफ्तार किया गया। प्रदीप के खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशनों में पहले से ही सात मामले दर्ज है।

बीपीएफ बोडोलैंड क्षेत्रीय स्वायत्त जिले की सत्तारूढ़ पार्टी है जिसका प्रमुख हगरामा मोहिलरी हैं।

गिरफ्तारी और धूबरी जिले में कल हुयी हिंसा में दो लोगों के मारे जाने के बाद कोकराझार जिले में अनिश्चितकालीन कफ्र्यू लगा दिया गया । ब्रहमा के समर्थकों द्वारा रेल पटरी और राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर धरना देने के बाद सेना ने फ्लैग मार्च किया।

निचले असम के कोकराझार, धुबरी और चिरांग जिलों में हिंसा के कारण 80 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है और चार लाख बेघर हो गये हैं।

First Published: Thursday, August 23, 2012, 10:01

comments powered by Disqus