Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 15:17

कोकराझार: निचले असम के तीन जिलों में अल्पसंख्यक प्रवासियों तथा बोडो लोगों के बीच जारी हिंसा में छह और लोगों की मौत हो गई है जिससे इस जातीय संघर्ष में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है जबकि दूसरे दिन भी आज पूर्वोत्तर का पूरा इलाका रेलमार्ग से कटा रहा ।
पुलिस ने बताया कि चिरांग जिले के बिजनी में आज चार और शव बरामद हुये । इसके अलावा सबसे ज्यादा प्रभावित कोकराझार जिले में देखते ही गोली मारने का आदेश अब भी प्रभावी है ।
कोकराझार जिले में कफ्र्यू में सुबह आठ बजे से दोपहर में दो बजे तक ढील दी गई है लेकिन बाद में इसे अनिश्चितकाल तक के लिये फिर से लगा दिया गया । आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चिरांग धुबरी जिले में अनिश्चितकाल के लिये कर्फ्यू लगा दिया गया है जहां पहले से ही रात्रि में कर्फ्यू जारी था।
सेना की तेरहवीं कॉलम को चार जिलों कोकराझार, चिरांग, धुबरी और बोंगइगांव में तैनात किया गया है जहां उन्होंने एक मजिस्ट्रेट के साथ फ्लैग मार्च किया ।
रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस फोगत ने कहा कि सेना की यूनिटों ने चारों जिलो में कई संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों की पहचान की है ताकि सही तरीके से गश्त लगायी जा सके । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 25, 2012, 15:17