असम हिंसा: सीबीआई जांच की सिफारिश

असम हिंसा: सीबीआई जांच की सिफारिश

असम हिंसा: सीबीआई जांच की सिफारिश गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने आज कहा कि उनकी सरकार ने बीटीएडी और धुबरी जिलों में संघर्ष की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश कर दी है। गोगोई के अनुसार इन जिलों में ‘आतंरिक और बाहरी ताकतें काम कर रही हैं।’

गोगोई ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने घटनाओं की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है तथा अब यह केन्द्र पर है कि वह इसे गठित करने के लिए अंतिम निर्णय करे।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहरी और आतंरिक, दोनों ताकतें काम कर रही हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि जांच से इस हिंसा के पीछे की ताकतों का पता चल जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 173 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा जरूरत पड़ने पर और ऐहतियाती गिरफ्तारियां की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक हिंसा में 73 लोगों की जान जा चुकी है लेकिन इस बारे में उन्होंने ज्यादा ब्यौरा नहीं दिया।

गोगोई ने कहा कि राहत शिविरों में सात बच्चों सहित 16 लोगों की जान गयी है। उन्होंने कहा कि प्रभावित जिलों में अर्ध सैनिक बलों की 65 कंपनियों को तैनात किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 15:26

comments powered by Disqus