असामाजिक तत्वों को बढ़ावा दे रही है तृणमूल : बृंदा

असामाजिक तत्वों को बढ़ावा दे रही है तृणमूल : बृंदा

असामाजिक तत्वों को बढ़ावा दे रही है तृणमूल : बृंदारांची : माकपा ने आज दावा किया कि पश्चिम बंगाल में असामाजिक तत्वों को कथित रूप से मिल रहा राज्य संरक्षण लोगों विशेष रूप से पश्चिम बंगाल की महिलाओं के लिए ‘चिंता का विषय है’

माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में लोग असामाजिक तत्वों को मिल रहे संरक्षण के चलते बहुत चिंतित हैं। (कोलकाता में ) गार्डेन रीच में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के संरक्षण में एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या स्पष्ट रूप से लोगों की चिंताओं को प्रतिबिंबित करती है।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 16, 2013, 09:32

comments powered by Disqus