Last Updated: Tuesday, December 11, 2012, 21:01
गुड़गांव: हरियाणा के गुड़गांव में एक अस्पताल में दो सशस्त्र हमलावरों ने वहां इलाज करा रहे दो व्यक्तियों पर गोलियां चला दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब सात-आठ लोग सनराइज अस्पताल में घुस आए और उन्होंने सतवीर एवं जगींगर उर्फ जॉली को गोलियां चला दीं।
उन्होंने बताया आशंका है कि किसी संपत्ति विवाद के तहत कानूनी लडाई को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया हो ।
घायल दोनों व्यक्तियों को गंभीरावस्था में मेडिसिटी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 11, 2012, 21:01